आयुष विभाग को भी ऐलोपैथिक के समान मिले सुविधाएं: डाॅ. तिवारी
अल्मोड़ा: राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डाॅ. अजीत तिवारी ने आयुष विभाग को भी ऐलोपैथिक के समान सुविधाएं दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सब कार्य करने के बाद भी उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस सम्बंध में उन्होंने डीएम नितीन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ने बीते साल भी पूरे निष्ठा से स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य किया है। इस साल भी आयुष विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। लेकिन आयुष विभाग के चिकित्सक और कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग जैसी बीमा राशि की सुविधा मूलभूत सुविधाए नही मिल रही हैं।डॉ. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ऐलोपैथिक औषधि लिखने पर आयुष चिकित्सकों पर प्रतिबंध लगा रखा है। कोविड केयर सेंटर मे आयुष चिकित्सकको तैनात किया जा रहा है। आयुष चिकित्सक संशय में हैं कि उन्हे एंटिबायोटिक्स, ऐंटिवायरल औषधि लिखने का अधिकार है अथवा नहीं। इस संशय में उपचार न लिखने, अथवा यथा अपेक्षित उपचार के अभाव में कोई घटना होने पर कौन जिम्मेदार होगा यह स्पष्ट नहीं है।अतः इस विषय पर
शासन स्तर से जल्द शासनादेश जारी किया जाय। ताकि आयुष चिकित्सक बेखौफ होकर अपनी सेवाएं और उपचार कर सकें।
ज्ञापन देने में डाॅ. श्रुति अग्रवाल, डाॅ. रत्ना त्रिपाठी,डाॅ. सुखदेव बोनाल शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद