कार का शीशा तोड़कर उड़ा लिया था माल, पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा चोर

खबर शेयर करें

देहरादून। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गश्त के दौरान शातिर चोर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसने बीते दिनों कार का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान पार कर लिया था। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के अनुसार  विगत 24 फरवरी को अजय पाल पुत्र  राजपाल निवासी वैदिक नगर 3 रायवाला  द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर रायवाला पुलिस को अवगत कराया कि  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय उनकी कार संख्या UK08TA-6964 का पिछला शीशा तोड कर उसमें से बैट्री तार काटकर गाडी की स्टपनी व दो जैक व पाना चोरी कर लिया गया है।

सूचना पर तत्काल थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संखया 38/24 धारा 380/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अन्जाम देने वाले 01 अभियुक्त पवन नेगी पुत्र बलवीर निवासी वैदिक नगर 03, थाना रायवाला, उम्र 24 वर्ष को  रायवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेपाली फार्म की ओर ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे से चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया‌।

अभियुक्त कि तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अवैध धारदार नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अलग से मु.अ.स. 39/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद