कुमाऊं में यहां रोडवेज बस में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ी, देखिए वीडियो
खबर कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी से जुड़ी है। यहां पर एक रोडवेज के ड्राइवर ने तेज बहाव नाले में बस को को डाल दी। इससे यात्रियों की जान आफत में पड़ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
राज्य में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। ऐसे में हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है।
इसके बाद भी एक रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया। जहां नाले के अंदर पहुंचते हैं बस बंद हो गई। जहां बस में बैठे सवारियों की सांसे अटक गई गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पानी आने के दौरान नाले और नदियों को पार नहीं करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद