उत्तराखंड ब्रेकिंग….. शाम 7 बजे तक खुलेगी बाजार, सरकार ने जारी की गाइड लाइन, चार धाम यात्रा को लेकर भी लिया ये फैसला

खबर शेयर करें

देहरादून: राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक  हफ्ते  तक  बढ़ा  दिया  है।  अब  कोरोना  कर्फ्यू 6   जुलाई  तक लागू  रहेगा। इस दौरान सरकार ने कई राहत भी दी हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब कल (29 जून )से दुकान शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी।जबकि पहले 5 बजे तक इसके लिए समय तय किया गया था। वहीं अब  शनिवार,   रविवार   को    पर्यटक   स्थल   भी खोल दिये गए हैं।
विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट के साथ शामिल होने की अनुमति दी गई है। वहीं हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है। लेकिन राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रथम चरण की चार धाम यात्रा शुरू करने की sop जारी कर दी है। इसके तहत प्रथम चरण में केवल रुद्रप्रयाग के लोगों को केदारनाथ, चमोली के लोग बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के लोग यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे।सभी निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा दूसरे चरण की चार धाम यात्रा 11 जुलाई से शुरू की जाएगी। समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी। राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो 6 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों भारतीयों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। राज्य में स्थित समस्त संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर तथा वन विभाग के अधीन आरक्षित वन पार्क व अन्य जन उपयोगी अवश्य स्थापना ओं को पर्यटन वन प्रबंधन एवं रखरखाव हेतु खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में खनन का लक्ष्य लगभग पूरा, हक-हकूक को लेकर परमिट जारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद