उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जांच शुरू, ये है मामला

देहरादून। कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैर के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पार्क प्रशासन ने उन्हें अनफिट जिप्सी में पार्क की सैर करवाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्बेट के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला से स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच बैठा दी है।
मुख्यमंत्री धामी छह जुलाई को कॉर्बेट पार्क में निरीक्षण पर गए थे। वहां उन्होंने पौधरोपण के बाद जिप्सी से पार्क की सैर भी की। पर जिस जिप्सी पर उन्हें बैठाया गया, उसकी फिटनेस 2020 में एक्सपायर हो गई थी। हालांकि जानकारी के बाद गाड़ी की फिटनेस 2027 तक रिन्यू करा दी गई। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि एक्सपायर हो चुकी जिप्सी से अगर कोई हादसा हो जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता? वन मंत्री ने बताया कि चूक के लिए जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई होगी। इधर, कॉर्बेट के निदेशक बडोला ने बताया कि फिटनेस की जांच में जिप्सी सही पाई गई है। एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा ने बताया कि जिप्सी की 2020 से फिटनेस नहीं कराई गई थी। मंगलवार को फिटनेस कराई गई है। जिप्सी अब 2027 तक वैध हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद