चैकिंग में कार छोड़ कर भाग रहा था तस्कर, शक होने पर पुलिस ने पकड़ा तो ‌बरामद हुआ बीयर का जखीरा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ सफलता लगी है। कार छोड़ कर भाग रहे चालक को शक होने पर दबोचा तो कार से बीयर का जखीरा बरामद ‌हुआ। इस पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना पुलिस बीती रात कुंवरपुर तिराहे में चैकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को देखकर इनोवा कार संख्या यूके06पी-6600 का चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में पिकप से पुलिस को 35 पेटी बीयर बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

चालक से इसके कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद निवासी बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज, कांस्टेबल सुरेंद्र, चन्दर सामंत शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद