घर में हुई चोरी का खुलासा….. पुलिस ने माल के साथ दबोचा चोर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बंद घर में हुई चोरी का पुलिस का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया गया है।  

पुलिस के अनुसार  रेखा पत्नी स्वर्गीय अश्विनी सोम निवासी वार्ड नंबर 12 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर सौंपी कि 10 जनवरी को वह अपने मायके गई थी। वापस घर आने पर किसी अज्ञात द्वारा उसके घर का ताला तोड़ कमरे में रखी अल्मारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर व नगदी चुरा लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने उक्त घटना की जांच उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को दी। उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी का सुराग लगाने हेतु मुखबिर तैनात करते हुए सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला। जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी पुलिस टीम ने उक्त घटना में लक्की पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी राजपुरा को चोरी किए गए जेवरात (03 सोने की अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 नथ वह 01 चांदी का लॉकेट) व रुपया 4300/- सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कानि० सुरेश सिंह, ललित बिष्ट, राजेंद्र राणा शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद