कुमाऊं में शिक्षक संगठन के चुनाव अगले माह, ये हैं तैयारी

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते 17 अगस्त को मंडल कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब नवंबर या दिसंबर में चुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में अपर निदेशक (कुमाऊं) के साथ शिक्षक संगठन की बैठक में सहमति बन चुकी है।
मंडल के 12,000 से अधिक शिक्षक इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जबकि 10 से अधिक शिक्षक नेता विभिन्न पदों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। शिक्षक नेताओं के अनुसार, कुमाऊं मंडल के शिक्षकों में इस चुनाव को लेकर उत्साह है। यह चुनाव न केवल संगठन के नेतृत्व को मजबूत करेगा, बल्कि शिक्षकों की समस्याओं को प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में भी मदद करेगा।
मंत्री पद के लिए रोचक मुकाबला
शिक्षक नेताओं का कहना है कि मंडल अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए इस बार मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। मंत्री पद के लिए कई कद्दावर शिक्षक नेताओं के मैदान में उतरने से प्रतिस्पर्धा और रोचक होगी। हालांकि, चुनाव किस जिले में होंगे, इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है।
राजकीय शिक्षक संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष
गोकुल मर्तोलिया ने कहा की “मंडल कार्यकारिणी के चुनाव नवंबर में परीक्षाओं के बाद कराए जाएंगे। चुनाव कहां होंगे और कैसे आयोजित होंगे, इस पर जल्द ही बैठक में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, अपर निदेशक (कुमाऊं) के साथ वार्ता में चुनाव कराने पर सहमति बन गई है।” जबकि प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं गजेंद्र सिंह सौन ने कहा की “शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी के चुनाव नवंबर या दिसंबर में कराने को लेकर बैठक में सहमति बन गई है।”
यूएसनगर कार्यकारिणी के चुनाव भी होंगे
शिक्षक नेताओं ने कहा कि यूएसएनगर में जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में मंडल कार्यकारिणी के चुनाव के आसपास जिला कार्यकारिणी यूएसनगर के चुनाव भी कराए जाएंगे। इसके लिए भी जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद