ये राशन विक्रेता बिना मास्क के नहीं दे रहे राशन, क्या है वजह पढ़े, पूरी खबर
लोगों को कोविड 19 के नियम भी बता रहे
गरमपानी। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश भर में सख्ती की जा रही है। सरकार भी रोज नये दिशा निर्देश जारी कर रही है। ऐसा ही कुछ एक राशन विक्रेता ने किया है। उसने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क राशन नहीं देने का फैसला लिया है। इस वजह से वह खूब चर्चा में है। यह दुकान बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लॉक की सीमा पर स्थित है। चापड़ गांव के राशन विक्रेता मोहन सिंह नेगी बताते हैं कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको कम करने के लिए हमको भी कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। ऐसे में मैंने यह फैसला किया। बिना मास्क पहने व्यक्ति को राशन नही दिया जाएगा। उसको दुकान में भी प्रवेश नही दिया जाएगा।गांव के करीब अस्सी कार्ड धारक मोहन सिंह नेगी के आवास के समीप बनी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचते हैं। बिना मास्क राशन लेने वाले लोगों को मोहन सिंह वापस लौटा देते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद