इस इलाके 31 कोरोना संक्रमित मिले, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। तहसील भनोली के ग्राम मकड़ाऊ में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस पर प्रशसन ने इलाके को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन बना दिया है। उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि ग्राम मकड़ाऊ, जो दन्या-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मकड़ाऊ-बालीखेत मोटर मार्ग से लगा हुआ ग्राम है। जिसकी सीमा ग्राम चमतोला, ग्राम देवलसीढ़ी तथा बालीखेत को जाने वाले मोटर मार्ग से लगी हुयी है को जाने वाले पैदल/मोटर मार्ग जो इस ग्राम के परिक्षेत्र अन्तर्गत है को आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उक्त माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर व निवासरत परिवारों को बाहर आवाजाही पर रोक लगा दी है। माइक्रो कंटेनमेंट जोनो में किसी भी समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की दुकानें सीमित अवधि में बारी बारी से खुली रहेंगी। इस सीमित अवधि में प्रत्येक परिवार का मात्र 1 सदस्य आवश्यक वस्तुओं को क्रय करने के लिए उसी जोन स्थित दुकान तक जा सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद