कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम का बड़ा फैसला….बाहर से आने वाले लोगों की होगी जांच, बुखार के मरीजों की भी कोरोना जांच……डीएम ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

Almora news: एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रसाशन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रान की बाहरी देशों में दस्तक देने के बाद डीएम वंदना सिंग ने सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चार मुख्य प्रवेश स्थानों में रेण्डम कोरोना टैस्टिंग की जाएगी।

कलक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए सभी फ्रन्टलाईन वर्करों की कोरोना टैस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के चार मुख्य प्रवेश स्थानों में बाहर से आने वाले लोगों को रेण्डम सैम्पलिंग की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ओपीडी में बुखार के मरीजों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में और गति लाने के निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद