एक और हत्या से दहला यह जिला……खून से लथपथ मिला युवक का शव

खबर शेयर करें

हरिद्वार। जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक का सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ज्वालापुर रेलवे अंडरपास से लगी एक लकड़ी की टाल के पास एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसएसआई संतोष सेमवाल मौके पर उन्होंने बताया कि व्यक्ति का सिर कुचला हुआ था और शव पूरी तरह खून से लथपथ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी खतरे में, पढ़े पूरी खबर

शव किसी मजदूर का हो सकता है। आशंका है कि या तो रात को शराब पीने के दौरान विवाद होने के चलते किसी भारी चीज से सिर पर किया गया है, या फिर सोते समय किसी वाहन के चढ़ने से यह हादसा हुआ है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद