उत्तराखंड… ये परीक्षा हो सकती है निरस्त
देहरादून न्यूज़। उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही जूनियर इंजीनियर जेई परीक्षा भी निरस्त हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक आयोग जल्द इसमें निर्णय ले सकता है। जबकि सहायक अभियंता परीक्षा को क्लीन चिट मिलने की उम्मीद जताई गई है। दरअसल लोक सेवा आयोग ने एई और जेई के 901 पदों के लिए पिछले साल अप्रैल और मई में परीक्षा कराई थी ।
इसके साथ ही अगस्त में जेई, नवंबर में एई परीक्षा का लिखित परिणाम घोषित कर दिया था। इसके अलावा दोनों परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर आयोग ने 4384 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयन किया था।
इस बीच पेपर लीक होने का खुलासा हो गया मामले में आयोग के अनु सचिव संजीव चतुर्वेदी और अनुभाग अधिकारी संजीव चौहान समेत अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसमें से एक भाजपा नेता शामिल है जबकि दूसरा नेता भी फरार है। इसके बाद परीक्षा को निरस्त करने की जानकारी सामने आ रही है। आयोग जल्द ही इस पर फैसला ले सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद