संविधान दिवस:पोखरी पट्टी क्वीली डिग्री कॉलेज में ऐसे मनाया
टिहरी। शहीद बेलमती चौहान महाविद्यालय पोखरी, पट्टी क्वीली टिहरी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. मुकेश सेमवाल द्वारा संविधान के इतिहास एवं महत्ता विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. पी. सिंह द्वारा संविधान की प्रमुख धाराओं के साथ- साथ संसद के कार्यों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती सरिता देवी ने कहा कि महाविद्यालय में संविधान दिवस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अपने संविधान के प्रति आधार तथा सम्मान की भावना विकसित होगी तथा छात्र देश को एक बेहतर भविष्य प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान का उद्देश्य हर वर्ग के नागरिक को एक व्यवस्थित, सुगम तथा समान भावना से परिपूर्ण जीवन प्रदान करना है।
भाषण प्रतियोगिता में कु. काजल बी. ए. पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान कुमारी दीपिका बी. ए. पंचम सेमेस्टर में द्वितीय स्थान कथा कुमारी जस्मिन बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी लक्ष्मी बी. ए. पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान, बी. ए. पंचम सेमेस्टर के मनीष ने द्वितीय स्थान तथा कु. जस्मिन बी. ए. प्रथम वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने आयोजक मण्डल और समस्त प्रतिभागयों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास के साथ-साथ विषय की गहन जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गणेश भागवत, डॉ. वंदना सेमवाल डॉ. सुमिता पंवार, श्री अंकित सैनी, श्रीमती अमिता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद