बिग ब्रेकिंग…….. एसपी दफ्तर में तैनात सिपाही पर ये गंभीर आरोप, लाइन हाजिर, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

 

 

सजग पहाड़ डेस्क

 

बागेश्वर। यहां पुलिस अधीक्षक दफ्तर में तैनात पुलिस कर्मी पर एक व्यक्ति ने उसके बहू के कमरे में घुसने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

यहां माल्ता गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही पर रात में उसके बहू के कमरे में घुसने का आरोप लगाया है। कोतवाली में दी प्राथमिकी में कहा की बीती रात करीब 12 बजे उन्होंने अपने मकान के कमरे में आवाजें सुनी। वहां देखा तो एक युवक वहां पर मिला। उसने अपना नाम मुरली बताया। कहा कि वह पुलिस में है। एसपी दफ्तर में है। उसने कहा कि यदि इस मामले में हल्ला मचाया तो वह उनकी हत्या कर देगा। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर आई। सिपाही को अपने साथ ले गई।

 

कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि माल्ता क्षेत्र में एक सिपाही के ग्रामीण के घर में घुसने की शिकायत मिली थी। गांव के लोगों की शिकायत मिलने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ को मामले की जांच दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद