अल्मोड़ा- बागेश्वर में सड़क हादसों में तीन की मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा/ बागेश्वर: अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए।
बागेश्वर जिले की तहसील गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलो के तहत ज्वाड़ास्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अल्टो कार संख्या यूके 2 टीए 1578 गरुड़ से ज्वाड़ा स्टेट की ओर जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चार यात्री सवार थे। वाहन में सवार राम नाथ (45) निवासी भकूनधार पिंगलो एवं माधिराम (48) की मौके पर मौत हो गई।
जबकि वाहन चालक मनोज सिंह ,उसका भाई प्रेम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी ने बताया कि घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भेजा गया है। जबकि दूसरा हादसा भतरौजखान से करीब 22 किलोमीटर रामनगर रोड पर चरीधार के पास हुआ। यहां पर वाहन खाई में गिरने से द्वाराहाट के बिठौली गांव निवासी विशन दत्त फुलारा(44) की मौत हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद