उत्तराखंड: सड़क हादसे में उपनिरीक्षक समेत तीन की मौत……
हादसे की वजहों की शुरू कर दी गई है जांच
देहरादून न्यूज: उत्तराखंड के देहरादून जिले में मंगलवार शाम हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
विकासनगर से रोहडू-हिमाचल की ओर से जा रही एक अल्टो कार हरिपुर-मीनस मार्ग पर टिकरधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतकों में हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक समेत दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल महिला ने उपचार को राजकीय अस्पताल कालसी ले जाने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार करीब पांच बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिकरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। सूचना से उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार चकराता मोहम्मद शादाब आदि मौके पर पहुँचे। फिलहाल हादसों की वजहों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद