ठगी: यहां नौकरी का झांसा देकर 6.63 लाख का चूना लगाया
बेहद शातिर तरीके से की ठगी
रुद्रपुर: यहां किच्छा में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। उसे पोस्ट आफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठग ली। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है। मामला विकास कालोनी वार्ड नंबर 16 का है। यहां के रहने वाले देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने बीते साल आनलाइन भारतीय डाक विभाग की पोस्ट के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर से फोन आया कि तुम्हारे बारहवीं कक्षा में नंबर कम होने के कारण नौकरी नहीं मिल पाएगी। यदि वह इस नौकरी को पाना चाहता है तो कुछ रकम देकर उसको नौकरी मिल सकती है। झांसे में आकर उसने पंद्रह हजार रुपये दे दिए। फिर कुछ दिन बाद उससे 48 हजार, फिर 90 हजार मांगे। इसी तरह उससे 6.63 लाख रुपये ठग लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद