कॉगो ब्रिगेड का ट्रैकिंग अभियान दल रवाना

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: कॉगो ब्रिगेड ने द्वाराहाट से घिंघारीखाल बटालियन की ट्रैकिंग अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘फिट इंडिया और हिट इंडिया‘‘ के विषय पर इस ट्रेकिंग अभियान में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह 1 अक्टूबर, 2021 तक तीन दिनों में द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे विकासखण्ड के 75 गॉवों का दौरा करेंगे। इन क्षेत्रों में 75 सैनिकों की 5 टीमों द्वारा ट्रेकिंग की जायेगी। अभियान के दौरान सैनिक स्वस्थ्य, स्वच्छ और समृद्ध भारत का संदेश और स्थानीय लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए भारतीय सेना के योगदान से अवगत करायेंगे। सैनिक इस ट्रेकिंग अभियान के दौरान छात्रों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें 75 साल के जश्न में शामिल करेंगे। यह अभियान द्वाराहाट विकासखण्ड के ध्यारी, बिन्ता और बग्वालीपोखर स्याल्दे विकासखण्ड के भाकुड़ा, गंगाझाल और नेवल गॉव सल्ट विकासखण्ड के मवालगॉव, रागड़गड़ और रामपुर गॉव, भिकियासैंण विकासखण्ड के बसोट, विनायक और चौनलिया गॉव तथा चौखुटिया विकासखण्ड के नागढ़, रामपुर, और महतगॉव में मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और भारतीय सेना के पाइप बैंड बजाया गया देशभक्ति धुन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा..........वनाग्नि का प्रकोप-  आग में झुलसी महिला की एम्स में हुई मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद