अल्मोड़ा….शिक्षकों को दी ट्रेनिंग, बताई ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का समापन जिला परियोजना कार्यालय अल्मोड़ा में किया गया। इस अवसर पर बोलेते हुए वक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता एवं गुणवत्ता शिक्षा हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जानी आवश्यक है।

समुदाय का सहयोग लिया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर संदर्भ दाता डॉ. दीपा जलाल ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, शिक्षा के अधिकार 2009 के मुख्य प्रावधानों पर चर्चा की। संदर्भ दाता डॉ. सतीश भट्ट ने विद्यालय विकास योजना के निर्माण, बालिका शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी संकुल प्रभारी एवं शिक्षकों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में

परियोजना कार्यालय के प्रभारी प्रोग्रामर सनी गुलाटी पीएमएस पोर्टल, वित्त संबंधी जानकारी, डायस में सही अंकना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति से संबंधित शिक्षाप्रद वह प्रेरणादायक वीडियो क्लिपों का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन, स्वच्छता ,बाल स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, समावेशी शिक्षा, साइबरक्राइम, तड़ित आकाशी बिजली से जनित आपदा, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व समाज के सहयोग व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई। छात्रों के उत्थान हेतु विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में

इस अवसर पर जगदीश सिंह बिष्ट,भुवन बिष्ट, श्रीमती तनुजा गडिया, राजेश बेलवाल, डॉक्टर प्रेरणा गुरानी पवन सिंह शिराड़ी, उमेद सिंह मनराल, रघुवीर सिंह मेहता, दिनेश चंद्र आर्य, राजेंद्र बिष्ट, अलका अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर जोशी, डॉक्टर बृजेश डसीला, राजू मेहरा, संजय कुमार जोशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद