जाने क्यों अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे काश्तकार(वीडियो)

खबर शेयर करें
दीपक करगेती

अल्मोड़ा न्यूज़। उद्यान निदेशक बवेजा के भ्रष्टाचारों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न करने और निदेशालय चौबटिया में ना बैठाने के विरोध में भ्रष्टाचार मिटाओ उद्यान बचाओ समिति आगामी 19 नवंबर को अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी का घेराव करेगी। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता में समिति से जुड़े व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।

पूर्व सीएम व बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत भी इसको स्वीकार कर चुके है। करगेती ने कहा कि उद्यान निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा के भ्रष्टाचारों की जांच के लिए उन्होंने देहरादून में 13 दिन तक आमरण अनशन किया था। जिसके बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी द्वारा सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को 15 दिन में जांच रिपोर्ट शासन में उपलब्ध कराने को कहा गया था। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी बवेजा की जांच सार्वजनिक नही की गई है। जिससे सरकार ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली बात पर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद