दर्दनाक- खड़े डंपर से जा टकराई बाइक, बुझ गया इकलौता चिराग

खबर शेयर करें

रामनगर। यहां दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था। जबकि इस हादसे में मृतक का साथी भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघट्टी निवासी करन आर्य अन्य अपने साथी मोहल्ला खताड़ी निवासी मोनिश के साथ रामनगर से बाइक से बैलपड़ाव किसी कार्य से जा रहा थे। रास्ते में गैबुआ के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। सूचना पर पुलिस व क्षेत्र के लोगों की मदद से दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को मिली ये जिम्मेदारी

जबकि मोनिश की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर घटना के सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद