दो वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त, पिकअप वाहन चालक की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी के अलग-अलग स्थानों में दो सड़क हादसे हुए हैं। पहले हादसे में डोईवाला के लालतप्पड़ में कार बैरियर से टकराने के बाद पलट गई। जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गये। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि एक अन्य सड़क हादसे में  पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला में पहली सड़क दुर्घटना रात्रि करीब 2 बजे के आसपास लालतप्पड़ में  घटित हुई। कोतवाली पुलिस के अनुसार हरिद्वार की ओर से आने वाले इनोवा कार नंबर न यूके07 बीक्यू-8081 के चालक को अचानक झपकी (नींद) आने के कारण वाहन लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर पलट गया, वाहन में सात व्यक्ति सवार थे, जिन्हे डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल वाहन से निकालकर उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स का हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी, आप भी ले सकते हैं फायदा

वहीं दूसरी घटना गुरूवार प्रातः लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास घटित हुई। यहां एक पिकअप वाहन संख्या यूके07सीबी-2357 जो सरिये के ट्रक ट्रॉलर से पीछे की तरफ से टकरा गई, जिसमें पिकअप वाहन चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। जहां अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद