अल्मोड़ा:: अंडरवर्ल्ड डान पीपी अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट
अल्मोड़ा। बालीवुड से लेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कुख्यात और छोटा राजन के करीबी कहे जाने वाला प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वह कई मामलों सजा काट रहा है।
अंडरवल्डं डान छोटा राजन का दाहिना हाथ कुख्यात माफिया प्रकाश पांडे पोपी मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के खनौदया निवासी है। गांव से निकलकर पीपी ने अंडरवल्डं और बालीवुड तक दहशत फैलाई।
लेकिन आज कुख्यात गोपी जेल में सजा काट रहा है। पीपी लंबे समय से सितारगंज, पौड़ी और हरिद्वार समेत कई जेलों में सजा काट चुका है। वर्ष 2022 तक वह सितारगंज जेल में था। इसके बाद हरिद्वार जेल शिफ्ट किया गया। अब उसे जिला कारागार अल्मोड़ा में प्रशासनिक आधार पर शिफ्ट किया गया है। आदेश के बाद माफिया को अल्मोड़ा जिला कारागार लाया गया है।
रानीखेत के छोटे से गांव खनोइया में शराब व लीसा तस्करी और कुमाऊं में छोटे-मोटे आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर अंडरवर्ल्ड तक पहुंचा कुख्यात प्रकाश पांडे पीपी माफिया छोटा राजन की गैंग में शामिल हो गया था। इसके बाद पीपी ने पाकिस्तान पहुंच माफिया दाऊद की हत्या के प्रयास किए। ओम शांति ओम फिल्म के हिट होने के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान से भी रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा कई हत्या और अन्य अपराधों में भी वह शामिल रहा। अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा जयंत पांगती ने बताया की हरिद्वार जेल से पीपी को अल्मोड़ा जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद