अपडेट: रामनगर में दर्दनाक हादसा, मृतकों में शिक्षक शामिल

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले में दर्दनाक हादसा हो गया। गर्जिया पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर नाले पर वाहनों को रोकने के दौरान निजी बस (नंबर UK 04 PA 0422) के चालक ने पांच मोटरसाइकिलों (नंबर UK 04K 1846, HP24C 1860, UK18H 9373, UK 04T 1590, UK 04T 7031) को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान विरेंद्र शर्मा (42 वर्ष, निवासी मनिला बिहार, चोरपानी, रामनगर) और सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष, निवासी गंगोत्री बिहार, कानिया) के रूप में हुई है। दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं। घायलों में ललित पांडे (निवासी दुर्गापुरी, विजय टेंट हाउस के पास, रामनगर) और सत्यप्रकाश (निवासी जसपुर, उधम सिंह नगर) शामिल हैं, जिनका उपचार सीएचसी रामनगर में चल रहा है।पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले में पानी का बहाव तेज था, और गर्जिया पुलिस ने सुरक्षा के लिए वाहनों को रोक रखा था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद