उत्तराखंड: अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा,किया कार्य बहिष्कार, ये है वजह

खबर शेयर करें

सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

अल्मोड़ा: दो माह से अधिक समय होने के बाद दो फैसलों में सरकार की ओर से फैसला नहीं होने पर अतिथि शिक्षक बेहद नाराज हैं। उन्होंने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। कहा सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। अल्मोड़ा जिले में भी अतिथि शिक्षकों ने विरोध जताया। अपनी मांगों लेकर अफसरों के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। इसमें अतिथि शिक्षकों ने कहा कि कार्यरत अतिथि शिक्षक पदों को रिक्त नहीं समझा जाय, प्राथमिकता के आधार पर उनको गृह जनपद में तैनाती दी जाय साथ ही मानदेय में बढ़ोतरी की जाय। उन्होंने कहा कि दो माह बाद भी उनकी दो मांगों को लेकर शासनादेश नहीं हो पाए हैं। उन्होंने जल्द शासनादेश जारी करने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र वाणी, सुमित कुमार पांडेय, ममता रावत, डोलू धोनी,फातमा परवीन, पुष्पा जोशी,प्रेमा सिजवाली, बीना पाठक, मोनिका जोशी,मोनिका आर्य, दीपा बिष्ट, सोनी नेगी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के विवाह पर पुलिस सख्त, पिता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद