उत्तराखंड: यहां महादेव मंदिर के महंत गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

ये खबर पिथौरागढ़ जिले से है। यहां पर मडखड़ायत पंचायत के महादेव मंदिर के महंत को गुलदार की खल के साथ गिरफ्तार किया है। खासबात ये है कि महंत महंत इसी खाल पर बैठ कर लोगों को दर्शन देते थे।

रविवार को वन विभाग और एसओजी टीम ने चंदन गिरी(70) पुत्र सरस्वती गिरी को ग्राम पंचायत मडखङायत तोक कफलाडी महादेव मंदिर के आंगन से गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया। अफसरों ने बताया कि गुलदार की इस खाल की लंबाई दो मीटर पाई गई। गुलदार के जबड़े में 4 केनेन दांत तथा ऊपरी जबड़े में 11 दांत निचले जबड़े में 12 दांत पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, इन छात्रों का शानदार प्रदर्शन

टीम ने जब महंत से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका कोई भक्त उसे यह खाल दे गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद