उत्तराखंड:अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े खबर

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। जिले के राजकीय और सहायता प्राप्त प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 29 अक्तूबर से शुरू होने जा रही हैं। प्राथमिक स्कूलों में ये परीक्षाएं 3 से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। जिले के 1300 से अधिक स्कूलों में हजारों छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।


शिक्षा विभाग ने स्कूलों को समय सारिणी और दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। छात्रों के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस: 25 नए अध्यक्ष तय, यहां फंसा पेंच!

अफसरों ने बताया कि परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। 17 एवं 18 अक्तूबर की स्थगित परीक्षा आठ नवंबर के बाद कराई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद