उत्तराखंड: प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा, ये है वजह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: यहां हल्दूचौड़ में स्थित कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रोफेसर पर छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप है। दावा किया जा रहा है कि इस प्रकरण से जुड़ा 27 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो गया। मामले को लेकर शुक्रवार को खूब हंगामा भी हुआ। छात्रा के पिता की तहरीर पर लालकुआं कोतवाली में पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर जयचंद्र कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि भूगोल संकाय के प्रोफेसर और छात्रा के बीच असाइनमेंट जमा करने के लिए फोन पर वार्ता हुई। इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग किया। इसका ऑडियो वायरल हो गया। यह जानकारी मिलने पर शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद