उत्तराखंड: धामी ने युवाओं का दिल जीता, 15 मिनट में मनाया

खबर शेयर करें

देहरादून: यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आठ दिन से आंदोलित बेरोजगार युवाओं को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंद्रह मिनट में मना लिया। सीएम की ओर से मिले आश्वासनों के बाद बेरोजगारों ने आंदेालन स्थगित कर दिया।

सोमवार अपराह्न सवा तीन बजे रूठे युवाओं के बीच पहुंचे धामी ने पंद्रह मिनट में युवाओं से मन की हर बात जानी और सीबीआई जांच, मुकदमे वापसी समेत ज्यादातर मांगों पर हामी पर भर दी। परीक्षा रद्द करने की मांग पर भी उन्होंने कहा कि इसका निर्णय यूकेएसएसएससी के स्तर पर होगा। सीएम को अप्रत्याशित रूप से अपने बीच देख और मांगों को भी मानता देख युवाओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कृतिका रावत ने जीता सिल्वर मेडल, आप भी बधाई दीजिये

अपराह्नन सवा तीन बजे के करीब सीएम राजपुर विधायक खजानदास के साथ परेड ग्राउंड के निकट धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंचे। सीएम का काफिला आया देख एक बार को युवा भी हैरान रह गए। फिर सीएम सीधा उनके बीच पहुंचे और बिना किसी लाग लपेट के संवाद शुरू कर दिया। युवाओं ने मांग उठाई और सीएम ने कहा ओके। सीबीआई जांच की मांग की तो उन्होंने कहा ठीक और वहीं मौके पर संस्तुति की फाइल पर साइन कर दिए। इसके बाद युवाओं ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद