उत्तराखंड: खाकी की रौब दिखाना पड़ गया भारी, एसएसपी ने की ये कार्रवाई
जबरन होटल खुलवाने और मारपीट करने वाले कांस्टेबल किये गए निलंबित
देहरादून। यहां तीन पुलिसकर्मियों को खाकी वर्दी का रौब दिखाना भारी पड़ गया। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई देहरादून में बेहद चर्चा में है। बताया जाता है रात्रि कर्फ्यू का हवाला देकर खाना न देने पर तीन कांस्टेबलों ने होटल संचालक और उसके कर्मचारियों को पीट दिया। यह मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जानकारी में आया तो उन्होंने कांस्टेबल धीरज कुमार, नितिन और सचिन कुमार को निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि शनिवार रात पौंधा प्रेमनगर में गार्द ड्यूटी पर तीनों ने रात 10 बजे नंदा की चौकी स्थित एक होटल में पहुंच कर होटल संचालक से खाना मांगा। होटल संचालक में जब रात्रि कर्फ्यू का हवाला देते हुए होटल बंद होने की बात कही तो आरोप है कि तीनों कांस्टेबलों ने उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद