उत्तराखंड: रानीखेत निवासी महिला के नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने दो डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले को लेकर हंगामा किया।
रानीखेत निवासी दीपा मेहरा(27) डिलीवरी के लिए पहले रानीखेत अस्पताल पहुंची । यहॉ पर डाक्टर ने बताया कि बच्चे के मुंह में गंदगी चली गई है, लिहाजा बच्चे को हायर सेंटर ले जाएं। 15 सितंबर को महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन दीपा को लेकर अपराह्न तीन बजे एसटीएच पहुंचे। इमरजेंसी में डाक्टरों ने जांच कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भेज दिया। डाक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही। उसी दिन शाम छह बजे नार्मल डिलीवरी हो गई। रिश्तेदार रीता बोरा का कहना है कि तब डाक्टर ने बताया था कि बच्चा स्वस्थ है। एनआइसीयू की जरूरत नहीं है। वैसे भी बच्चा स्वस्थ लग रहा था।रीता ने आरोप लगाया कि 17 की शाम से ही बच्चे का मूवमेंट कम हो गया। तब से वह डाक्टर को बुलाने की गुहार लगाते रहे। आज सुबह भी जब छह बजे वह पहुंची और जब हल्ला मचाया तो एक कर्मचारी पहुंचा। जब बच्चे को देखा तो कह दिया गया कि बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  विधि विधान के साथ खुले चतुर्थ केदार रूद्रनाथ मंदिर के कपाट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद