उत्तराखंड: अब जमीन की दाखिल खारिज के लिए मिलने जा रही ये सुविधा, ऐसे आसान होगा काम

खबर शेयर करें

देहरादून: राज्य में जमीन खरीदने के बाद दाखिल खारिज के लिए परेशान लोगों के लिए राहत की बात है। अब लोगों को दाखिल खारिज करने में परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ऑनलाइन दाखिल खारिज (म्यूटेशन) की सुविधा देने जा रही है। इससे आपको घर बैठे ही दाखिल खारिज (म्यूटेशन) मिल जाएगा।शहरी विकास निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निकायों की टीम की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है। सहायक निदेशक विनोद कुमार आर्य ने बताया कि निदेशालय पहले सभी नगर निकायों में प्रशिक्षण का काम पूरा करेगा। इसके बाद लोगो के लिए यह सुविधा ऑनलाइन कर दी जाएगी। उन्होंने बताया की लोगों को शहरी विकास निदेशालय की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद जमीन की खरीद-फरोख्त का वेरिफिकेशन टीम करेगी। इसके बाद जमीन खरीदने वाले को एक लिंक उनके मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। इस लिंक पर क्लिक कर वह ऑनलाइन दाखिल खारिज का शुल्क जमा करा सकेंगे। शुल्क जमा होने के बाद ऑनलाइन ही उनका दाखिल खारिज जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार और रविवार को हल्द्वानी के लिए पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक प्लान, करें क्लिक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद