उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करने आये लोगों पर पथराव, बुलानी पड़ी पुलिस
सजग पहाड़ डेस्क: पिथौरागढ़
पहाड़ में कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार को लेकर रोज कई तरह की खबर आ रही हैं। अब राज्य के पिथौरागढ़ में लोगों ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करने पहुँचे लोगों पर पथराव कर दिया। आपस में लोगों में हाथापाई भी हो गई। लिहाजा मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।
ये है मामला
कनालीछीना के ख्वांकोट के 97 साल के बुजुर्ग की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। कनालीछीना विकासखंड के कोरोना संक्रमितों केअंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने तीतरी गांव के नजदीक काली नदी किनारे शवहाद स्थल चिन्हित किया है। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर प्रशासन ख्वांकोट पहुंचा। यहां तीतरी व स्यालतड़ के ग्रामीण संक्रमित शव का गांव के नजदीक अंतिम संस्कार विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन व परिजनों ने इसके बाद भी अंतिम संस्कार की कार्रवाई जारी रखी तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान हाथापाई भी हुई।
ये कहना है गांव के लोगों का
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के नजदीक संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने से खतरा बढ़ गया है। इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने अस्कोट थाने से पुलिस बुलाई। उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया।
नेपाल के लोगों ने भी किया विरोध
जब प्रशासन व परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे तो तीतरी व स्यालतड़ के ग्रामीणों के साथ ही काली नदी के पार नेपाल के लोग भी शोर मचाकर विरोध किया।
ये कहना है तहसीलदार का
तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध करने पर अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अस्कोट थाने को कहा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद