उत्तराखंड: इस दिन से हेली सेवा शुरू करने की तैयारी…..किराया तय….. पिथौरागढ़ से देहरादून का ये होगा किराया…………..

खबर शेयर करें

देहरादून: राज्य में हेली सेवा शुरू करने के लिए एक बार फिर तैयारी की जा रही है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो 7 अक्टूबर से यात्रा शुरू होने की उम्मीद है। अभी अल्मोड़ा जिले को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि यहां पर कई बार सर्वे हो गया है। अफसरों ने बताया कि उड़ान योजना के तहत प्रस्तावित देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा का किराया तय कर लिया गया है। अफसरों ने इसकी पुष्टि भी की है। अफसरों ने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए प्रति सीट यात्रियों को आठ हजार किराया देना होगा।
हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ के बीच शुरू होगी। जबकि गौचर, श्रीनगर के लिए भी सीधी सेवा सात अक्तूबर से ही देहरादून के सहस्रधारा हैलीपैड से गौचर और श्रीनगर के लिए शुरू किए जाने की योजना है। अफसरों ने बताया कि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी 4625,पंतनगर 4625, देहरादून 8000,देहरादून से हल्द्वानी 5683
किराया प्रति सीट एक तरफ तय किया गया है।सीईओ उकाडा स्वाति भदौरिया ने बताया कि सभी उड़ान सेवाएं सात अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद