उत्तराखंड: सिडकुल की फैक्ट्री में आग लगी, बड़ा नुकसान
मौके पर पहुँचे फायर वाहन
रुद्रपुर: यहां एक गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इससे काफी नुकसान हुआ। करोड़ों की मशीन, गत्ता समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की अब तक वजह साफ नही हो पाई है। आठ वाहनों ने चार घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।
बताया जाता है कि सेक्टर चार, प्लाट 27 स्थित मीरा इंडस्ट्रीज गत्ता बनाने का काम करती है। सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते यहां पर आग लग गई। गत्तों से धुंआ उठता देख काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर में आग की तेज लपटें उठने लगी। इस पर फायर विभाग को सूचना दी। सूचना पर सीएफओ वंश बहादुर यादव के नेतृत्व में सिडकुल और रुद्रपुर फायर के पांच वाहन पहुंच गए। सिडकुल की अलग अलग कंपनियों से भी फायर के तीन वाहन पहुंच गए। करीब चार घंटे तक फायर के आठों वाहनों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि आग से करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद