उत्तराखंड: राशन कार्ड को लेकर ये है बड़ा अपडेट……
उत्तराखंड में जल्द ही लोगों को डिजिटल राशन कार्ड मिलने जा रहा है। इसके लिए कवायद तेजी से की जा रही है। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो जुलाई के आखिरी सप्ताह तक राज्य में प्रत्येक परिवार का डिजिटल राशन कार्ड उन तक पहुंच जाएगा। इस बात की जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशनकार्डो को डिजिटल करने की योजना का काम जून 2020 में शुरू किया गया था लेकिन साल 2020 में कोरोना की पहली लहर ,वर्ष 21 में दूसरी लहर आने के साथ ही साल 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की योजना और उन्हें वितरित करने में कहीं ना कहीं देरी हुई। बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और अगले माह जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद