उत्तराखंड: शराब के नशे पत्नी ने पति को मार डाला, पहाड़ के इस जिले का है मामला……. ऐसे खुला हत्या का राज

खबर शेयर करें

 

पुलिस ने शिकायत के बाद की जांच

 

पिथौरागढ़: यहां पत्नी ने शराब के नशे में अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है पति और पत्नी शराब पीने के आदी थे। नशे में दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी ने किचन में अपने पति को बल्ला मार दिया। इससे वह गरम पानी के भगौने में छाती के बल गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यातायात नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक

पुलिस ने बताया कि धर्मशाला निवासी नया बाजार में रहने वाले अजय कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध मौत के बाद उसकी माँ ने 9 जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी। उसने उसका पुत्र अजय उर्फ बबलू नया बाजार में अपनी पत्नी अनीता उर्फ सपना के साथ रहता है। बहू अनीता ने अजय की हत्या कर दी है। तहरीर पर पुलिस ने अनीता उर्फ सपना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DM वंदना का अफसरों अल्टीमेटम: काम में तेजी लाओ, नहीं तो भुगतो अंजाम

 

ऐसे खुला मामला
मामला दर्ज होने के बाद एसपी सुखवीर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार को इस प्रकरण की जांच सौंपी। जांच के दौरान पुलिस ने अनीता से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सब शराब के नशे मेंं हुआ। अनीता ने बताया कि तीन जुलाई को दस से ग्यारह बजे के बीच उसकी और पति के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान उसके हाथ में बल्ला आ गया। उसने किचन में अपने पति पर बल्ला मारा। बल्ला के धक्केे से अत्यधिक नशे में होने के कारण अजय उर्फ बबलू किचन में रखे गरम पानी के भगौने पर औधे मुंह छाती के बल गिर गया। गरम पानी से जल गया। उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद