Uttarkashi Avalanche: 7 शवों की शिनाख्त, कुमाऊं का शुभम भी शामिल…..

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) चोटी पर हुए हिमस्खलन (एवलांच) की चपेट में आकर लापता तीन पर्वतारोहियों की तलाश जारी है। लेकिन शनिवार को इसमें मौसम बाधा डाल रहा है। जबकि सात शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए मातली लाया गया।

इन शवों को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्‍तरकाशी भेजा गया है। सात शवों की शिनाख्त हो गई है। इसमें सिद्धार्थ खंडूड़ी निवासी नेशविला रोड देहरादून,राहुल पंवार पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी निम उत्तरकाशी, शुभम सांगरी निवासी नियर लाल कोठी तल्ला कृष्णपुर नैनीताल, टिक्लू जायरवा, निवासी अपर लूमपरिंग नियर बुद्ध मंदिर शिलांग मेघालय, नितीश, निवासी ग्राम मटिंडू, सोनीपत हरियाणा, दीपशिखा हजारिका, निवासी रूपनगर गुवाहाटी असम, रवि कुमार निर्मल, दूबेपुर सकरदहा, थाना बाघराय प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वत ले रहे थे विद्युत विभाग के कर्मचारी, विजिलेंस ने रंगेहाथों पकड़े

उल्लेखनीय है कि अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं और तीन अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद