अंकिता हत्याकांड… डीआईजी पी रेणुका देवी ने कही ये बात

खबर शेयर करें

देहरादून। अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम हर पहलु की जांच कर रही है। एसआईटी की प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने समाचार न्यूज एजेन्सी एनआईए को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने सभी गवाहों से पूछताछ की है। सबके बयान भी दर्ज किए हैं। सारे साक्ष्य को फॉरेन्सिक टीम को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि गवाहों और बयानों के आधार पर 35ए4 और धारा 5 को जोड़ा गया है।

19 साल की अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। आरोप है कि पुलकित आर्य अंकिता भंडारी पर रिसॉर्ट में आने वाले गेस्टों को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ मना कर दिया था। इसी वजह से अंकिता भंडारी और पुलकित आर्य के बीच भी बहस हुई थी। इसी डर से पुलकित आर्य 18 सितंबर शाम को बहस होने के बाद अंकिता भंडारी को किसी बहाने से ऋषिकेश लेकर गया। इसके कुछ दिन अंकिता का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कपड़े के गोदाम से भड़की आग तीन मंजिला भवन तक पहुंची, भारी क्षति
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद