कोरोना संक्रमण काल: अल्मोड़ा में बच्चों की हिफाजत को लग रहा है ये टीका,7568 बच्चों को लगना है टीका, पढ़े खबर…..
अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के बीच अब सबसे ज्यादा चिंता तीसरी लहर को लेकर लोगों में है। जो बात अब तक चर्चा में है उसके तहत सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को बताया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों को कई तरह की बीमारी से बचाने के लिए बुधवार को अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में बच्चों को पेन्यूम को-कॉल कनेक्ट वैक्सीन (पीसीवी) टीका लगना शुरू हो गया। शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ. सविता ह्यांकी ने महिला अस्पताल अल्मोड़ा में टीकाकरण का शुभारंभ किया।अल्मोड़ा जिले में 7568 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए पीसीवी को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। अब शून्य से एक साल के बीच बच्चों को नियमित टीका लगेगा।
पहला टीका आरुष को लगा पहला टीका
अल्मोड़ा: महिला अस्पताल में गोकुल नैनवाल के पुत्र आरुष नैनवाल को पहला टीका एएनएम रेखा मिश्रा ने लगाया।
इसलिए लग रहा टीका
नोडल अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने बताया कि ये टीका न्यूमोकोकॉल बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है। न्यूमोकोकल संक्रमण दिमागी बुखार, न्यूमोनिया जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करता है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यह जिले के प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों में निशुल्क लगाया जाएगा।
ये भी जानें
पीसीवी बच्चों को नयूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोनिया और दिमागी बुखार (बैकटीरियल मेनिनजाइटिस) एवं अन्य बीमारियों से बचाता है। विश्व में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक निमोनिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद