यहां विजिलेंस की बड़ी कार्रवाईः रिश्वत लेते ‌जीएसटी कार्यालय में तैनात बड़ा बाबू गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई की सूचना है। टीम ने कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी की संलिप्तता भी सामने आई है। बहरहाल मामला बड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक व्यक्ति से तीन हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने विजिलेंस से मामले की शिकायत की थी। विजिलेंस एसपी प्रहलाद मीणा ने इस मामले में टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चोरों ने दुकान में लगाई सेंध, हजारों की नगदी व सामान उड़ाया

इसके तहत मंगलवार को विजिलेंस टीम ने सुनियोजित योजना के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी के गिरफ्तार होने की भी जानकारी मिली है। बहरहाल विजिलेंस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद