अल्मोड़ा….. डॉ. प्रभाकर जोशी को विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। हवालबाग ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में जीव विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ. प्रभाकर जोशी को उत्तराखंड साइंस एंड एजुकेशन एंड रिसर्च सेन्टर, उत्तराखंड सरकार के प्रतिष्ठित “विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2022-23” से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उनको आईआरटीडी हॉल, सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।पुरस्कार में शाल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं 11 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री (शिक्षा) डॉ. धन सिंह रावत, शखजान दास, सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी शैलेश बगौली, यूसर्क की निदेशिका प्रोफेसर डॉ. अनीता रावत, अध्यक्ष, बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग डॉ. गीता खन्ना, प्रतिष्ठित शिक्षाविद व उद्योगपति राकेश ओबेरॉय, डॉ. बृज मोहन शर्मा, प्रोफेसर आरसी शर्मा, प्रोफेसर डीके सिंह, डॉ. ओपी०नौटियाल, डॉ. मंजू सुंदरियाल, डॉ.एनएस राणा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की टीम का हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर छापा

मूल रूप से ग्राम चौड़ा (सोमेश्वर) अल्मोड़ा के स्थाई निवासी डॉ. जोशी वर्तमान में अल्मोड़ा नगर के रानीधारा मोहल्ले में रहते हैं।

जोशी की इस उपलब्धि पर डीएम अल्मोड़ा वंदना सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा सुभाष चंद्र भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्यनारायण, खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डायट प्रवक्ता डॉ.बीसी पांडे, डॉ. गोपाल सिंह गैड़ा, जेपीतिवारी, जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, शिक्षक नेता नितेश कांडपाल आदि ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद