ऐसा गांव जहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं
गांव के लोग कर रहे हैं कोविड 19 के नियमों का पालन
हल्द्वानी। शहर एवं गांव के इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जिले में रोज सख्ती की जा रही है। इस वजह से जिले में कफ्र्यू लगा दिया गया। लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इन सब के बीच हल्द्वानी से लगा एक गांव ऐसा भी है। जो आजकल बेहद चर्चा में है। यहां पवर अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। लोग सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। हल्द्वानी ब्लाक की सबसे कम आबादी वाली चौंसला ग्राम पंचायत अब तक कोरोना मुक्त है। ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पंचायत में करीब 400 वोटर है। जबकि कुल आबादी सिर्फ 587 है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। गांव के लोग खेती के अलावा दूध का व्यवसाय करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद