लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान समाप्त, पांच सीटों पर इतने फीसदी वोटिंग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रातः 7 बजे शुरू हुआ मतदान सायं 5 बजे समाप्त हुआ। पांचों सीटों पर पांच बजे तक वोटिंग परसेंटेज 53.56 प्रतिशत रहा। मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। नैनीताल में कई-कई किमी दूर जाकर मतदान किया गया।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जिले में बंपर वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे तक नैनीताल जिले की छह विधानसभाओं में 57.09 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। शाम पांच बजे तक अल्मोड़ा में 44.43, गढ़वाल में 48.79, हरिद्वार में 59.01, नैनीताल में 59.36 और टिहरी में 51.01 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: एचएमटी फैक्ट्री को लेकर नया अपडेट,ईपीएफओ ने की कार्रवाई

इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 44.95, चमोली में 45.16, रूद्रप्रयाग में 45.07, टिहरी गढ़वाल में 36.03, देहरादून में 45.13, हरिद्वार में 51.94, पौड़ी गढ़वाल में 40.84, पिथौरागढ़ में 37.46, बागेश्वर में 41.08, अल्मोड़ा में 36.54, चंपावत में 42.35, नैनीताल में 47.56 और उधम सिंह नगर जिले में 51.3 प्रतिशत वोटिग हो चुकी थी। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर बड़ा अपडेट

मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। नैनीताल में कई नए मतदाताओं ने कई-कई किलोमीटर दूर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य के 83,37914 मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद