अल्मोड़ा न्यूज….अफसरों के हाल, चर्चा होनी थी महिलाओं के मुद्दों पर, अफसर गायब, पढ़े पूरी खबर (वीडियो)

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में अफसरों की लापरवाही सामने आई है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम है की महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिलाओं की परेशानी सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक बुलाई। इस बैठक को ही अफसरों ने नजरअंदाज कर दिया। कई अफसर बैठक में ही नहीं पहुँचे। इस पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीओ से सभी अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए।

महिला आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसकी जानकारी भी दी गई। उपाध्यक्ष तय समय में बैठक में पहुँच गई। लेकिन कुछ अफसर नहीं आये। इस पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से सभी अनुपस्थित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पानी के अभाव में प्रसूता को रेफर करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लापरवाह चिकित्सकों की काउंसलिंग करने तथा संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चिकित्सक की हुई मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद