मौसम अलर्टः भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नैनीताल जिले में 14 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पहाड़ से मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में एक दिन की छुट्टी और बढ़ा दी है। अब 14 जुलाई को भी जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

प्रदेश में मौसम विभाग ने 14 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके आदेश जिलाधिकारी वंदना ने जारी कर दिए हैं। कहा है कि वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिलाधिकारी वंदना ने जिले में 12वीं कक्षा तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम पूर्वानुमान- उत्तराखंड के इन जिलों में कल से बारिश के आसार

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 14 जुलाई को भी जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद