मौसम- 6 फरवरी तक कहीं गर्जना के साथ बरसेंगे मेघ तो कहीं होगी बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड में सुहावने मौसम के बीच 6 फरवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश तो कहीं बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत ही हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। 4 फरवरी से 5 फरवरी तक उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है तथा 6 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी ,पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 6 जनवरी को उधम सिंह नगर पिथौरागढ़ जनपदों में बरसात होने की संभावना भी व्यक्त की है।
मौसम विभाग का कहना है कि 3 फरवरी को राज्य के हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में सुबह से मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून ,पौड़ी जनपदों में चार और 5 फरवरी को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने इसके अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में चार और पांच फरवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद