एसएसजे विवि में कौन बनेगा अब कुुलपति, इन नामों पर लग रहे कयास

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी के एसएसजे विवि के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद नये कुलपति का दायित्व किसे दिया जायेगा। इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। कुछ वरिष्ठ शिक्षक इसके लिए प्रयास भी करने लगे हैं। कई शिक्षकों के नाम के कयास भी लग रहे हैं। इसमें बाजी कौन मारेगा। सबकी निगाह इस पर टिकी है।

दरअसल, 4 नवंबर को विवि के कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को रद करने का फैसला दिया। प्रो. भंडारी के इस्तीफा देने के बाद अब नये कुलपति के तैनाती को लेकर कयास लग रहे हैं। कोई कह रहा प्रो. एनसी कांडपाल को दायित्व दिया जा सकता है तो कोई प्रो. नीरज तिवारी और प्रो. जगत सिंह बिष्ट को प्रभारी कुलपति के तौर पर जिम्मेदारी देने के बात कर रहे हैं। कोई अन्य शिक्षकों का नाम ले रहा है। फिलहाल कुलपति की तैनाती को लेकर कई तरह की चर्चा है। बीते दिनों शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से भी शिक्षकों ने मुलाकात की। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि फिलहाल किसी वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी कुलपति का चार्ज दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, इन छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद