पत्नी ने प्रेमी के साथ पति को उतारा था मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बाजपुर। पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मृतक अहमद हसन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मृत्यु गला दबाकर की गई है। जिससे उसके गले की हड्डी भी टूट गई है। इस मामले के खुलासे के लिए एसओजी सहित चार टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी के चलते पुलिस ने मृतक की पत्नी रुबीना को उसके ग्राम केशोवाला स्थित घर के बाहर से हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:चितई मंदिर में लगा जाम

जब रुबीना से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और अपने प्रेमी दानिश के साथ घटना को अंजाम देना बताया है। उन्होंने बताया कि रुबीना से प्राप्त जानकारी के चलते रविवार देर रात पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित घर के बाहर से हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया तकिया सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद